| News Details |
Orientation Programme
Posted on 22/08/2024
करनाल रोड स्थित बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में आज आई क्यू ए सी सेल की तरफ से ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024 का आयोजन किया गया। आयोजन की विशेषता यह रही कि आयोजन में नवागत छात्रों सहित अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।यह कार्यक्रम आई क्यू ए सी सेल के प्रभारी डॉक्टर रोहतास के निर्देशन में किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी समितियों के प्रभारियों ने छात्रों को प्रत्येक समिति के कार्यों की जानकारी दी ।साथ ही भूगोल प्राध्यापक डॉ सौरभ ने नई शिक्षा नीति के ढांचे के बारे में जैसे कोर सब्जेक्ट, एमडीसी कोर्स, वक ,सक कोर्स, क्रेडिट रेटिंग, टाइम टेबल सर्जनात्मक पाठ्यक्रम आदि उप-विषयों की छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी ।वहीं प्राचार्य महोदय ने कहा नई शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण प्रभाव यह होगा कि युवाओं के लिए अर्थोपार्जन की समस्या का सामना उनको नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा नयी शिक्षा नीति उच्च शिक्षा में गहन शोध , शिक्षा में समान अवसर और व्यावसायिक शिक्षा पर जोर देती है । इस अवसर पर डॉ रोहतास ने नवागत छात्रों को महाविद्यालय दिनचर्या में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया ।साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन में स्थानांतरण के लिए प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार जी के अथक -अथाह प्रयासों की सराहना करते हुए सभी समितियों के प्रभारियों , शैक्षिक ,गैर -शैक्षिक सदस्यों सहित छात्रों का भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
|