News Details
News image

Subject Verification


Posted on 04/11/2025

ये विषयों को प्रारंभ करने के लिए राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण आज दिनांक 30 अक्तूबर 2025 को बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध में प्रोफेसर एस पी कौशिक (भूगोल विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) और डॉ विकास सभरवाल (राजनीतिक विज्ञान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) और डॉ अंजु गुप्ता (भुगोल विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय) की तीन सदस्यीय टीम सब्जेक्ट एफीलिएशन इंस्पेक्शन के लिए पहुंची। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ नीलम तुरान ने फुलों का गुलदस्ता भेंटकर टीम का स्वागत किया। टीम ने महाविद्यालय के संस्थागत ढांचे, कक्षा -कक्ष, प्रयोगशालाओं ,सम्मेलन कक्ष, पुस्तकालय,खेल परिसर, अन्य शिक्षण सहायक गतिविधिओं, आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा,इंस्पेक्शन टीम ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और शिक्षकों,और कर्मचारियों से बातचीत की। टीम ने छात्रों को निरन्तर गहन तुलनात्मक अध्ययन करने के लिए अभिप्रेरित किया । साथ ही टीम ने महाविद्यालय की शैक्षिक प्रक्रियाओं, शोध गतिविधियों और बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ तुरान ने कहा, हम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा किए गए सब्जेक्ट एफिलिएशन इंस्पेक्शन के लिए आभारी हैं। महाविद्यालय में मौजूदा शैक्षिक सत्र से डिफेंस स्टडी, ज्योग्राफी ऑनर्स और एम एस सी ज्योग्राफी के प्रारंभ होने से असंध कस्बे के विद्यार्थियों को अपने शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के विभिन्न अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर रोहतास, यूनिवर्सिटी इंचार्ज श्रीमती हीना, श्री अनिल,डॉ चरणसिंह, श्री अनवर, श्री सौरभ आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।