| News Details |
Guru Teg Bahadur Jayanti Celebration
Posted on 04/11/2025
राजकीय महाविद्यालय असंध में मनाई गई गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वां शहीदी पर्व के उपलक्ष में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। पंजाबी के विभागाध्यक्ष डॉ जगमोहन सिंह विर्क कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे। डॉ जगमोहन ने विद्यार्थियों को श्री तेग बहादुर के प्रेरणामयी जीवन, उपदेशों एवं शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही आज ही महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में विस्तार व्याख्यान और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणित विभागाध्यक्ष श्री विक्रम ने बतौर मुख्य वक्ता छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है, वह एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे। आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ नीलम तुरान ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि हम भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर डॉ हिना, एन एस एस प्रभारी मीना , साहिब सिंह, डॉ उर्मिला,डॉ संदीप कुमार आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
|