News Details
News image

HaryanaDayCelebration


Posted on 04/11/2025

बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया हरियाणा दिवस आज दिनांक 3 नवंबर 2025 को करनाल रोड स्थित बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध में प्राचार्या डॉ नीलम तुरान के मार्गदर्शन में हरियाणा दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणवी रागिनीयों, लोकगीतों और हरियाणवी डांस आदि विधाओं से हुई। छात्रों ने विभिन्न हरियाणवी विधाओं में अपनी प्रस्तुतियों द्वारा पूरे सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मन्नु, मुस्कान, रुद्रप्रताप ,सुशीव आदि छात्र- छात्राओं ने हरियाणवी विधाओं में प्रस्तुतियां दी। हरियाणा दिवस के इस अवसर पर डॉ अनिल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए नशे से दूर रहने की के लिए अभिप्रेरित किया। वहीं गणित प्राध्यापक विक्रम ने छात्रों से हरियाणा से संबंधित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालिका प्रो. हिना ने सभी को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। जिस मिट्टी ने अन्न उगाया वहीं मिट्टी अच्छे शिक्षक, खिलाड़ी,सैनिक, वैज्ञानिक को जन्म दे रही है। हम सब को हरियाणवी होने पर गर्व है। अन्त में निशा रानी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर साहिब सिंह, निशा रानी, डॉ उर्मिला, डॉ संदीप कुमार आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।