Events and Activities Details |
Independance Day Celebration
Posted on 22/08/2024
15 अगस्त 2024 को करनाल रोड स्थित बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध में महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन में प्राचार्य सुशील कुमार ने तिरंगा फहराया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता हासिल की और पहली बार दुनिया ने भारत को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी ।स्वतंत्रता दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है बल्कि यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की भी याद दिलाती है, यह हमें देश की एकता और अखंडता की दिशा में प्रयास करके एकजुट रहने की प्रेरणा भी देता है। साथ ही उन्होंने देश के विकास में शिक्षकों, किसानों, मजदूरों आदि के योगदान को भी याद किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रोहतास, डिप्टी सुपरीटेंडेंट भूपेंद्र, डॉ सौरभ, डॉ अनिल,श्रीमती हिना समेत समस्त शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ सदस्यों व छात्रों ने आजाद के इस महापर्व को मनाया।
|