Events and Activities Details |
VoterDayActivity
Posted on 13/09/2024
आज 13 सितंबर 2024 को बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा सरकार की टीम द्वारा आगामी 5 अक्टूबर 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को वोट के अधिकार के प्रयोग के लिए, लोकगीत, लघु नाटक आदि के माध्यम से जागरूक करते हुए लोकतंत्र के इस त्यौहार में बढ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा आज ही भूगोल विभाग द्वारा ओजोन क्षरण व जल चक्र उप-विषयों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुशील कुमार ने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा सरकार की टीम के सदस्य ड्रामा इंस्पेक्टर श्री हिस्म सिंह , श्री सुमेरपाल श्री संदीप सैनी , श्री गुलाब धन्यवाद करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब को जाति, नस्ल-भेद,भाषा, प्रलोभन आदि से ऊपर उठ कर विवेक से योग उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। इस जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रोहतास,श्री विक्रम, श्रीमती अमृत कौर, श्री अनिल, डॉ संजीव आदि समस्त स्टाफ सदस्यों मौजूद रहें ।
|