Events and Activities Details
Event image

Blood Donation Camp


Posted on 24/05/2022

बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध के द्वारा आज रेड रिबन क्लब के अंतर्गत दिनांक 29 अप्रैल 2022 को महाविद्यालय प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व प्राचार्य श्री रोहतास जी और रेड रिबन क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार के द्वारा किया गया इस शिविर में करनाल सिविल हॉस्पिटल से आई हुई डॉक्टर्स की अनुभवी टीम ने स्टाफ सदस्य, छात्र-छात्राओं एवं बाहर से स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के लिए आए हुए सज्जन व्यक्तियों का रक्तदान करवाया और रक्तदान से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदों के बारे में भी सभी को अवगत करवाया, अनुभवी टीम के सानिध्य में रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 70 से 75 रक्त की यूनिट एकत्रित की गई और रक्तदान शिविर के अंत में डॉक्टर, प्राचार्य और अध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया गया और उन्हें सर्टिफिकेट्स के साथ सम्मानित भी किया गया। इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य श्री जगमोहन सिंह जी, श्री भूपेंद्र सिंह जी, श्री संजीव कुमार जी, श्री अनिल कुमार जी, श्री साहिब सिंह जी, श्री हुसैन जी के साथ-साथ श्रीमती हीना, श्रीमती हरप्रीत कौर ने भी स्वयं रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया। जिसके प्रति प्राचार्य श्री रोहतास जी और अध्यक्ष श्री संजीव कुमार ने आभार व्यक्त किया।