Events and Activities Details |
Workshop
Posted on 05/09/2024
30 अगस्त 2024 को बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध में प्लेसमनेंट सेल, इंग्लिश तथा हिंदी विभाग के तत्वावधान में "भाषिय सम्प्रेषण द्वारा रोजगार के अवसर" उप- विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ आर एस गोलन Government college of education Bhiwani ने बतौर मुख्य वक्ता सिरकत की। प्राचार्य डॉ सुशील कुमार ने गोलन साहब का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता ने रोजगार में भाषिय सम्प्रेषण के महत्व, व्यक्तिगत संचार, अन्तरवैयक्तिक संचार, समूह संचार,भाव की अभिव्यक्ति में भाषा का महत्व आदि संचार के विभिन्न आयामों के बारे में छात्रों व प्राध्यापकों से चर्चा की तथा कहा कि अच्छा स्रोत ही अच्छा वक्ता बन सकता है तथा सम्प्रेषण कौशल के विकास द्वारा मीडिया , बैंकिंग,IT आदि क्षेत्रों में रोजगार के पर्याप्त अवसरों पर चर्चा की। प्राचार्य डॉ सुशील कुमार ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्लेसमेंट सेल प्रभारी श्रीमती हिना, डॉ अमृत कौर, डॉ संदीप कुमार तथा डॉ जगमोहन आदि स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।
|