Events and Activities Details |
Hindi Dept. Activity
Posted on 05/09/2024
4 सितंबर 2024 को बाबा फ़तेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, असंध में हिंदी विभाग के तत्वावधान में गठित" हिंदी साहित्य समिति" ने हिंदी पखवाड़े को मानते हुए महाविद्यालय में निबंध लेखन व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 28 छात्रों ने भाग लिया।
• निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुष्पा, बी ए तृतीय वर्ष ,द्वितीय स्थान तमन्ना, बी ए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान विकास, बी ए प्रथम वर्ष
• स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुशीव, बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान कोमल, बी ए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर तमन्ना, बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।
2) वही आज ही एन एस एस यूनिट के द्वारा महाविद्यालय के 50 नये एन एस एस स्वयंसेवकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ आनन्द कुमार NSS Coordinator Kurukshetra University, Kurukshetra को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की NSS समिति के सभी सदस्यों के द्वारा किया गया I कार्यक्रम में डॉ आनन्द ने volunteers को NSS में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए छात्रों में समाज सेवा की भावना की जागृति में एन एस एस की भूमिका पर चर्चा की तथा छात्रों को एन एस एस की गतिविधियों में शामिल होने के लिए अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुशील कुमार ने डॉ आनन्द कुमार का कार्यक्रम में शिरकत के लिए तथा एन एस एस अधिकारी डॉ संजीव और समिति का नये स्वयंसेवकों को एन एस एस के उद्देश्यों और मूल्यों की जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।
|