Events and Activities Details
Event image

Geography Deptt. Activity


Posted on 05/09/2024

2 सितंबर 2024 को बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध में भूगोल विभाग द्वारा निबंध- लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंकज बी ए प्रथम, द्वितीय स्थान सुशीव बी ए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान काजल बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ अनिल, डॉ अनवर व श्री सौरभ ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार ने लेखन कौशल के महत्व के बारे में छात्रों से चर्चा की।