Events and Activities Details |
ElecctionTraining
Posted on 24/01/2024
बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध के प्रांगण में आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को असंध ब्लॉक के चुनाव अधिकारियों के द्वारा महाविद्यालय के कर्मचारियों और विद्यार्थियों को EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के कार्य प्रणाली और वोट कास्ट करने के तरीकों से अवगत करवाया। जिसमें चुनाव अधिकारी श्री संजीव कुमार और सहायक के साथ-साथ राजकीय महाविद्यालय असंध के प्राचार्य श्री सुशील कुमार, श्री रोहतास, चुनाव एवं वोटर आईडी कमेटी के कन्वीनर श्री विक्रम और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया और सभी ने EVM के कार्य प्रणाली को सिखा एवं आने वाले आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर चुनाव में भाग लेने का प्रण लिया।
|