Events and Activities Details
Event image

Yoga Day Celebration


Posted on 21/06/2024

प्रेस- विज्ञप्ति/रिपोर्ट आज दिनांक 21जून 2024 को बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध में "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार ,डॉ.रोहतास, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भूपेंद्र सिंह , शैक्षिक ,गैर -शैक्षिक स्टाफ सदस्यों व छात्रों ने विभिन्न योगासनों,प्राणायामों तथा विभिन्न योग क्रियाओं को किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार ने योग के महत्व , नियमित योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने तथा दैनिक योग करने के लाभों पर चर्चा करते हुए कहा कि योग सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य ,सामाजिक और आध्यात्मिक पक्ष को भी बेहतर करता है। योग एक विज्ञान भी है और योग का संगीत से भी गहन सम्बन्ध है जिसका दायरा व्यापक और अनंत है,योग दिवस आज 131 देशों में मनाया जा रहा है इसलिए" करो योग,रहो निरोग"।