Events and Activities Details
Event image

Activity


Posted on 04/05/2024

बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध के प्रांगण में आज दिनांक 4 मई 2024 को रेड क्रॉस सोसाइटी, एन.एस.एस. यूनिट, और रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एक विस्तार व्याख्यान और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय "कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव" Keeping Humanity Alive शीर्षक रहा। जिस पर राजकीय महाविद्यालय असंध के सभी शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में श्री मति अमृत के द्वारा विषय के बारे में सभी को अवगत कराया गया और रेड क्रॉस सोसाइटी के मुख्य उद्देश्य का मूल भाव अपने व्याख्यान के द्वारा समझाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा स्लॉगन लेखन प्रतियोगिता में भागीदारिता की जिसमे ने BA 3rd year की रीतू प्रथम स्थान प्राप्त किया।